पाकुड़ (PAKUD)पाकुड़ विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशियों ने गति विधियां बढ़ा दी हैं। सुबह से लेकर शाम तक अब प्रत्याशियों की यही दिनचर्या बन गई है। वहीं प्रत्यासी के रूप में समाजसेवी अजहर इस्लाम ने वोटरों से जनसंपर्क साधना शुरू कर दिया, अजहर अपनी पहचान के लिए मोहताज नहीं है उनकी पहचान
अब पाकुड़ की जनता कितनी चाहती है वोटर के रूप में जवाब देगी, उन्होंने ग्रामीण इलाकों के बस्तियों में जनसंपर्क अभियान चलाया। लोगों से हाल चाल पूछना इनकी आदत सी बन गई है।
उन्होंने किसी के विरुद्ध ना जाकर उन्होंने कहा परिवर्तन ही प्राकृतिक का नियम है और हम चाहते है की इस बार पाकुड़ विधान सभा में परिवर्तन हो लोगों से अपील करते हुए उन्होंने अपने पक्ष में वोट मांगें।और अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मत देने की अपील की। अगर हम इस क्षेत्र का कमान संभालते हैं तो विकास की गति को रूकने नहीं देंगे.
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..