झरिया(JHARIYA)। अयोध्या में हुए नव निर्माण भव्य राम मंदिर मे आने वाले 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पुरे देश वासी तैयारी में लगी हुई है।
वही पुलिस प्रशासन भी पुरी तरह से किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए पुरी तरह से तैयार है। जिसके तहत वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घनुडीह ओपी परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओपी क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के साथ साथ कई समाजसेवी एवं शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
अध्यक्षता ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन भाजपा नेता अर्जुन निषाद किया। ओपी प्रभारी श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर खूशी की लहर पूरे भारत वासियों के दिलों में है। इस उत्सव पर्व को शांति पूर्वक मनाते हुए क्षेत्र में एक अच्छा संदेश देने का काम करें।
क्षेत्र में अगर किसी भी प्रकार की कुछ भी अनहोनी की सूचना मिलती है तो हमें या हमारे पुलिस टीम को सुचित करें। इसके लिए चौबीसों घंटे ओपी पुलिस तत्पर्य बैठी हुई है। कानून को अपने हाथों में ना लें। क्षेत्र के खासकर युवा वर्ग से कहना चाहता हूं कि किसी भी प्रकार के अफवाह को व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम में ना पोस्ट करें।
अगर किसी ने भी इस तरह गलत कार्य करते हुए जांच दौरान पाया जाता है। तो पुलिस उसके साथ कानून कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी, जरूरत पड़ी तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। पर्व के दो दिन पूर्व से क्षेत्र में किसी भी तरह की शराब की बिक्री बैन रहेगी। इसके साथ साथ नशेड़ियों व असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मैके पर एएसआई हिरदाया राम, एएसआई रामू राम के साथ कई पुलिस सहयोगी के आलवे समाजसेवी हरेंद्र सिंह, सुधीर केशरी, मनोज विश्वकर्मा, आनंद रजक, रविंद्र कुमार, बसंत विश्वकर्मा, दीपक पांडे, सतीश सिंह, पवन गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट..
