
धनबाद(DHANBAD) सिंदरी थाना परिसर में एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी । बैठक में परिचात्मक ब्यवहार एलआईसी के प्रशांत दुबे ने किया। उससे पहले SDPO के आते ही पवन ओझा ने सभी पुलिस अधिकारीयों को फूलमाला पहना कर उनका स्वागत किया।
शांति समिति में शराब, ड्राइविंग, अवैध शराब की बिक्री एवं डीजे पर पूर्णतः रोक हो, ऐसा आगंतुकों ने अनुरोध किया। शहर के चौक एवं चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगवाने का अनुरोध किया गया। सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार पाण्डेय ने सभी आगतुकों से सहयोग का अनुरोध किया, चाहे वो व्हाट्सएप्प से हो या कॉल के द्वारा। अफवाह से बचने एवं खबर फैलाने से पहले थाना से जानकारी एवं सत्यता जाँचने की राय दी। अंत में सभी ने एक दूसरे को अबीर लगा कर होली से पूर्व होली की शुभकामनायें दी।

उसके बाद कांग्रेसी नेता महेद्र पान्डे, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, सिंदरी चेंम्बर कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, दीलीप रिटोरिया, एमसीसी के जिला सचिव राजीव मुखर्जी, भाजपा नेता राघव तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, भाजपा नेता राकेश तिवारी, लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबेदी, आजसू के पवन शर्मा, रविंद्र राम, बिल्लू जयदिया, अजय मंडल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीमा सिंह, रंटू ओझा, अलोक बेनर्जी आदि लोग उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…