पांडरपाला मोहर्रम जुलूस पत्थर बाजी मामले में शांति समिति की हुई बैठक..सभी ने दिया शांति का पैगाम.. SSP ने कहा.. पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर करेगी FIR..

धनबाद (DHANBAD)धनबाद जिले में मुहर्रम के जुलूस के मार्ग में बदलाव को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हुई। शहर के पांडरपाला भरत चौक पर बुधवार की रात करीब 08 बजे दो समुदाय के लोगों में हिंसक भिड़ंत हो गई . दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी हुई.. वारदात मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई. हिंसक झड़प की खबर पाकर पुलिस तत्काल मौके पर तत्काल पहुंची, इस घटना में छह लोग घायल हुए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। धनबाद के एसएसपी एच.पी. जनार्दनन ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के मार्ग में बदलावके कारण झड़प हुई। आयोजकों ने दावा किया कि नाला के कारण मार्ग में बदलाव करना पड़ा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है..वही आरोपियों को चिन्हित की जा रहीं है.. उपद्रव में शामिल लोगों पर पुलिस एफआईआर दर्ज कराएगी..

इधर इस घटना से उपजे तनाव को शांत करने के लिए धनबाद जिला प्रशासन की ओर से भूली ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें एडीएम विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, सिटी एसपी अजीत कुमार,एसडीएम उदय रजक ,डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार और बैंक मोड़ इंस्पेक्टर और भूली ओपी थाना प्रभारी समेत स्थानीय समाजसेवी ,बुद्धिजीवी शामिल हुए…सभी ने इस घटना की निंदा की और भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसको लेकर चर्चा की गई ..

घटना के संबंध में बता दे कि जैसे ही ताजिया जुलूस भरत चौक के पास पहुंचा, अंधेरे में किसी शरारती तत्व ने ताजिया पर पत्थर फेंक दिया. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और पत्थरबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया.. खबर पाकर तत्काल पुलिस पहुंची. इधर बवाल चल रहा था, उधर पुलिस मौके पर जुट रही थी. पर्याप्त संख्या में बल पहुंचने के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन तब तक कई लोग जख्मी हो चुके थे. कुम्हारपट्टी के युवकों के साथ मारपीट की घटना हुई …

नाला के कारण बदला रास्ता, बिगड़ा माहौल

यह पूरा विवाद अखाड़ा के दूसरे रास्ते से होकर गुजरने पर हुआ है. पांडरपाला का अखाड़ा जिस मार्ग से होकर गुजरता था, उस मार्ग पर नाला बनाए जाने की बात कही जा रही है. इस कारण पांडरपाला अखाड़ा ने रूट बदल दिया. तब भरत चौक के लोगों ने इस रास्ते से अखाड़ा के गुजरने का विरोध कर दिया लेकिन पांडरपाला अखाड़ा के लोग नहीं मानें, इसी मार्ग से होकर अखाड़ा लेकर जाने लगे. तब अंधेरे में पत्थर चला और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी…अब सवाल है कि क्या वाकई नाला की वजह से जुलूस जाने की स्थिति में नहीं था…या जानबूझकर ताजिया अखाड़ा जुलूस का रूट बदला गया…अगर समस्या थी तो उसकी जानकारी कमिटी ने पूर्व में ही प्रशासन को क्यों नहीं दी थी..प्रशासन ने अपनी सुरक्षा में जुलूस को पार क्यों नहीं कराया..इस जुलूस में कोई शरारती तत्व घुसकर टकराव की स्थिति क्यों पैदा होने दी…जुलूस का नेतृत्व कर रहें लोगों की भूमिका क्या थी..इन सभी सवालों का जबाव पुलिस को ढूंढना है.. यहीं नहीं झरिया में भी मुहर्रम के जुलूस में एक समुदाय के दो गुटों में मारपीट और पत्थर बाजी की घटना हुई ..इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है..

सच पूछिए तो धनबाद पुलिस ने सूझ बूझ और संयम से धनबाद में मुहर्रम के अवसर पर झरिया हो या पांडर पाला एक बड़े टकराव को समय रहते रोक दिया और दोनों पक्षों में शांति कायम की..,कुटिल नेताओं को छद्म राजनीति करने का मौका हाथ नहीं लगने दिया…

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *