पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) 15 मार्च से जमा, क्रेडिट लेनदेन और फास्टैग रिचार्ज जैसी सेवाएं बंद कर देगा। यहां बता दे कि RBI ने PPBL को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया था। NHAI ने इसे FASTag विकल्पों की अपनी सूची से हटा दिया है।
RBI के अनुसार, पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस टर्मिनल का यूज करके पेमेंट स्वीकार करने वाले व्यापारी 15 मार्च के बाद भी इसका यूज सकते हैं।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बंद से इनपर पड़ेगा असर
15 मार्च से ग्राहक अब अपने PPBL खातों में पैसे जमा नहीं कर पायेंगे। इसी तरह, वेतन क्रेडिट, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर या PPBL खातों के माध्यम से सब्सिडी भी रोक दी जायेगी।
15 मार्च से ग्राहक PPBL खातों के माध्यम से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) फंक्शन का यूज नहीं कर पायेंगे।
ग्राहकों को अपने PPBL खातों से पैसे निकालने और ट्रांसफर करने की परमिशन होगी।
ग्राहक 15 मार्च के बाद अपने PPBL वॉलेट के लिए टॉप-अप और ट्रांसफर सुविधाओं का उपयोग करने में असमर्थ होंगे। उन्हें लेनदेन और भुगतान के लिए वॉलेट से मौजूदा पैसे का यूज करने की परमिशन होगी।
ग्राहक अपने PPBL फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर पायेंगे। टोल प्लाजा पर असुविधा से बचने के लिए पेटीएम फास्टैग यूजर को जल्द से जल्द किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया फास्टैग खरीदना होगा।
ग्राहक PPBL द्वारा जारी अपने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) में फंड को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पायेंगे
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
