झरिया (JHARIYA)पाथरडीह थाना ने शुक्रवार को साइबर अपराध करने वाला गिरोह के पर्दाफाश किया है..
थाना परिसर में जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा देवी द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें बतया गया कि SSP को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि साइबर अपराधी के द्वारा अवैध रूप से पैसा ठगी कर पाथरडीह थाना अंतर्गत ATM से पैसा निकासी किया जा रहा है
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पाथरडीह थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने एक टीम गठन किया व चासनाला स्वास्थ्य केंद्र के निकट झरिया सिंदरी मुख्य सड़क पर वाहन एन्टी क्राइम चेकिंग दिन गुरुवार को लगया गया था।इस दौरान सुदामडीह से सिंदरी की ओर आ रहे एक बाइक पर दो सवार वाहन चेकिंग देख गाड़ी घूम कर भागने लगे तो भागते देख पाथरडीह पुलिस ने दौड़ कर धड़ दबोचा वही पुलिसिया जांच के दौरान पूछताछ में अपना नाम सचिन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता जगदीश दास सकील मो थाना चंदन कियारी जिला बोकारो वर्तमान पता लोकोबाज़ार रेलवे कलौनी थाना सुदामडीह वही दूसरे युवक ने अपना नाम पीयूष कुमार उम्र 22 वर्ष पिता गणेश विश्वकर्मा लोकोबाज़ार रेलवे कलौनी थाना सुदामडीह बताया तत्यपश्यात दोनो युवक के विधिवत बारी बारी से तलाशी लिया गया जिनके पास से विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड एवम नकदी बरामद किया गया दोनो युवको के निशानदेहि पर पाथरडीह लोकोबाज़ार रेलवे कलौनी पाथरडीह में साइबर अपराधी सरगना के कार्यस्थल पर विधिवत छापेमारी की गई जहां से साइबर अपराध से जुड़े विविध खातों से जुड़े ट्रांजेक्शन व सीम वरामद किया गया जिसमें विभिन्न बैंक के अलग अलग खाताधारकों के नाम के 12 ATM कार्ड,चार स्मार्ट फोन सिम सहित ,चार सिम कार्ड,एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल 5000 पांच हज़ार नकद एसबीआई बैंक के डिपॉजिट स्लिप का कुल 25 पर्ची दिनांक 21जून 2024 से 10 जुलाई 2024 के बीच कुल 961500 रुपया दो रजिस्टर जिसमे साइबर अपराध से संबंधित विभिन्न खातों के लेखाजोखा को पुलिस ने जप्त कर लिया
उक्त बातें पाथरडीह थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी मिली है वही अपराधी दोनो युवको पर पाथरडीह कांड संख्या 13/24 319(2)318(4)336(2)340(2)61(2) BNS व 66C66B IPS के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है वही पाथरडीह पुलिस ने दोनो युवको को धनबाद जेल भेज दिया है छापेमारी के दौरान मौके पर पाथरडीह थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन सिंह,अवध किशोर पांडेय,हवलदार सुनील मुर्मू आरक्षी राजेश लिंडा,गृह आरक्षी विमलेश कुमार यादव व सुदामडीह गस्ती दल मौजूद थी।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट