पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ जिले के नव पदस्थापित एसपी प्रभात कुमार महेशपुर थाना पहुचें । जहां उन्होने महेशपुर थाना परिसर, सशस्त्र बैरेक के अलावे थाना परिसर में नवनिर्मित पुलिस भवन का बारी बारी से निरीक्षण किया ।
वही पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित सोनारपाड़ा चेकपोस्ट का निरीक्षण कर चेक पोस्ट पर तैनात कर्मी को आने जाने वाले वाहनो की अनिवार्य रूप से रजिस्टर पर इन्ट्री करने के निर्देश दिए।
वही एसपी श्री कुमार ने रदीपुर ओपी थाना का भी ओचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस भवन बना रहे मुंशी को भवन निर्माण कार्य में सुधार कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये ।
उधर एसपी श्री कुमार ने पाकुड़िया थाना का भी ओचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की विधि व्यवस्था और साफ सफाई रखने समेत आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
