पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने राजमहल लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. राजमहल से पाल सोरेन उम्मीदवार होंगे यहां 7वें चरण में 01 जुन को वोटिंग है. नाम का ऐलान के बाद एआईएमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष शमशाद आलम ने प्रेस वार्ता आयोजन कर इसकी जानकारी दी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस बार राजमहल से पाल सोरेन पर पार्टी ने विश्वास जताया है आज से पार्टी के हर एक कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरेंगे। जनता के पास जाकर पूर्व सांसद विजय हांसदा द्वारा पिछले 10 वर्षों से राजमहल क्षेत्र के लोगों को जो छलने का काम किया जा रहा है उनको उचित जवाब देने के लिए जनता से आग्रह करेंगे।
यहां के जनता दो बार विजय हांसदा को जीतकर जो गलती किए हैं उसको नहीं दोहराएंगे उनको सबक सिखाने के लिए यहां के जनता तैयार है।बता दें कि उम्मीदवार पाल सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट के निवासी हैं और पार्टी के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं. बता दे की एआईएमआईएम राजमहल में चुनाव लड़ रही है जहां मुस्लिम वोटो की तादाद बहुत ज्यादा है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी महागठबंधन के मुस्लिम यादव वोट बैंक में सेंधमारी करेगी तो फायदा एनडीए को हो सकता है. बता दे की पाल सोरेन 11 मई को साहिबगंज में नॉमिनेशन दाखिल करेंगे।
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
