पाकुड़(PAKUD) पुलिस को मिली बड़ी सफलता चार शातिर अपराधी सहित एक आर्म्स 9 कारतूत चार मोबाइल जप्त अन्य दो फरार छापेमारी जारी। पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कुछ अपराधकर्मी पाकुड़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कोयला एवं पत्थर कारोबारियों को रंगदारी वसूलने की नीयत से हथियार का भय दिखाकर डरा धमका रहे हैं। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी पाकुड़ द्वारा एसडीपीओ पाकुड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित गति एवं प्रोफेशनल तरीके से कार्रवाई करते हुए पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा नन्दीपाड़ा बस्ती से चार अपराधकर्मियों को एक आर्म्स एवं 09 (नौ) चक्र जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा बताया गया कि इनलोगों द्वारा 02 अन्य शातिर एवं कुख्यात अपराधकर्मियों पंकज लाला एवं रौशन कुमार यादव के सहयोग से पाकुड़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कोयला एवं पत्थर कारोबारियों के उपर फायरिंग की घटना कारित कर भय का माहौल बनाने तथा रंगदारी वसूलने की योजना बनायी थी।इस काण्ड में संलिप्त दो अन्य अपराधकर्मी पंकज लाल एवं रौशन कुमार यादव का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
पुलिस ने चार अपराधी देवराज सरकार उर्फ निमवा विमान राजवंशी उर्फ बिट्टू राजवंशी,कन्हाई कुमार साहा, पिता वैद्यनाथ साहा एवम गौरी शंकर साहा सभी जिला पाकुड़ के रहने वाले है उनके पास से देशी पिस्टल- 01 जिन्दा गोली – 09 चार सेट मोबाइल बरामद किया है । पुलिस अन्य दो अपराधियो का गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
