पाकुड़(PAKUD): आउटसोर्सिंग कर्मियों ने रविवार को समाहरणालय के समक्ष बैठक कर समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग उठाई ।बैठक में उपस्थित कर्मियों ने निर्णय लिया कि हम लोगों को आउटसोर्सिंग एजेंसी से अलग कर संबंधित विभाग के अंतर्गत संविदा पर ही समायोजित किया जाए।
वित्त विभाग द्वारा ऑपरेटर के लिए जारी संकल्प के अनुरूप मासिक मानदेय भुगतान सुनिश्चित की जाए ,इसके अलावे सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन का लाभ दिया जाए, सभी कार्यालयों में पद सृजित कर ऑपरेटर, अमीन ,वाहन चालक, सफाई कर्मी ,माली , कुक का पद सृजित कर कार्यरत कर्मियों को स्वीकृत पद के अनुरूप समायोजित की जाए ।
सेवा अवधि 60 वर्ष की जाए ,सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने पर एक माह के अंदर अनुकंपा पर नियोजन कि जाय,महिलाओं को मातृत्व अवकाश का लाभ देने की मांग भी बैठक में उठाई गई।
स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, 24 दिनों का अर्जित अवकाश देने की मांग कर्मियों ने बैठक में उठाई। बैठक में संघ के अध्यक्ष गोविंद पांडे ,सचिव राहुल कुमार, उपाध्यक्ष अमृता सिंह और कोषाध्यक्ष मजीद अंसारी के अलावा दर्जनों आउटसोर्सिंग कमी मौजूद थे। बाइट अध्यक्ष गोविंद पांडे ,
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
