
धनबाद(DHANBAD)निरसा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैथन इकाई के द्वारा बी० एस० के० कॉलेज ,मैथन के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तत् पश्चात बी० एस० के० कॉलेज के प्रोफेसर डॉ कमलेश पांडे के द्वारा स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
ऋतिक जी ने कहा की स्वामी विवेकानंद के विचारों, उनकी दी गईं शिक्षाओं से करोड़ों युवा प्रेरित होते हैं। स्वामी विवेकानंद की कही गई बातें युवाओं में जोश भरने का काम करती हैं। विवेकानंद की ओजस्वी वाणी, ओजपूर्ण विचारों ने सुप्त लोगों को जागृत किया। उनकी युवावस्था देश के हर युवा के लिए एक बेहतरीन मिसाल है।
कॉलेज उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि आज युवा दिवस के मौके पर हम सभी न सिर्फ उन्हें याद कर श्रद्धांजिल दें, बल्कि हम उनके दिए ज्ञान, बातों, सीखों व चरित्र के एक छोटे से हिस्से को अपने जीवन में भी उतारें। यदि हम सभी उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के छोटे से हिस्से को भी अपने जीवन में उतार दें, तो हमें सफल होने से कोई नही रोक सकता है। मौके पर उपस्थित ऋतिक चटर्जी, सिद्धार्थ मिश्रा, शिवम भगत, आर्यन बनर्जी,सृतिक कुमार, विशाल मुखर्जी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…