बलियापुर (Baliapur)बलियापुर प्रखंड के पहाड़पुर शिव मंदिर एवं हरि मंदिर प्रांगण में पूजा पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिंदरी विधायक इन्द्रजित महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी अपने समर्थकों के साथ सम्मलित हुई। जहां मंदिर में वैदिक मंत्रोंचारण के साथ पूजा पाठ किया गया।
वहीं सिंदरी विधायक पत्नी तारा देवी ने कहा कि यह सौलह आना हरि मंदिर है जिसका फिर से नवनिर्मान होगा। उन्होने कहा कि इस मंदिर को अच्छा रूप देकर अच्छे से सजाना है निर्माण कार्य करना है।
यह निर्माण कार्य आज से शुरू होगा और सभी ग्राम वासियों के सहयोग से ही ये कार्य सफल होगा ये कार्य के लिए जितने भी अभिभावक है साथ है और इस कार्य में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और इस कार्य को सफल बनाएंगे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, संतलाल प्रमाणिक, सत्रुघन महतो, धर्मेंद्र महतो एवं सभी ग्रामीण वासी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बलियापुर से सिंधु कुमार की रिपोर्ट