धनबाद(DHANBAD)निरसा। निरसा व एग्यारकुंड प्रखंड सह अंचल सभागार में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को सूचरु रूप से संपन्न कराने को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
एगयरकुण्ड प्रखण्ड के शिविर की अध्यक्षता अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मराण्डी ने की। प्रशिक्षण के दौरान ईभीएम और वीवी पैड का उपयोग एवं चुनाव सम्बंधित नियमों को विस्तार पुर्वक प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा बताया गया।
इस दौरान सभागार में काफी संख्या में शिक्षक,आंगनबाड़ी सेवका, सीडीपीओ कर्मी उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिए ताकी लोकसभा चुनाव के दौराण मतदाताओं को वोट डालने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और ज्यादा-ज्यादा मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए यह प्रशिक्षण राज्य के सभी प्रखण्डों में दी जा रही हैं।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….
