कुलटी(KULTI): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित सकतोड़िया के झालग्राम दुर्गामंदिर इलाके मे डिस्ट्रिक तायकांडो एसोसिएशन पश्चिम बर्धवान के तत्वाधान मे एक दिवसीय तायकांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,


जिस प्रतियोगिता मे करीबन 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिस रंगारंग कार्यक्रम को प्रदर्शित करने वाली युवतियों को सम्मानित किया गया,

डिस्ट्रिक तायकांडो एसोसिएशन पश्चिम बर्धवान द्वारा आयोजित एक दिवसीय तायकांडो खेल प्रतियोगिता मे सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भी सम्मनित किया गया और उनको मैडल और सजील्ड दिया गया, इस मौके पर अतिथि के रूप मे आईपीसीएल के डायरेक्टर सोमेश दास गुप्ता, इसीएल की जिएम सिविल अभय कुमार, इसीएल जिएम सेक्योरिटी शैलेन्द्र सिंह, पुण्यदीप भटाचार्य इसीएल के एचओडी पीएनआईआर, अरपन घोष एचओडी एडमिन इसीएल, व मुख्य अतिथि के रूप मे तृणमूल नेता उज्वल चटर्जी, रोहित नोनिया, बिनोद साव, अनजन मंडल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे,
इस दौरान तृणमूल नेता सह समाजसेवी रोहित नोनिया ने कहा की माँ माटी माणूस की सरकार मे युवाओं को उनके उच्च सिक्षा के साथ -साथ खेल के प्रति भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है,
जिसमे खेल के प्रति इच्छुक युवक इससे जुड़ सकते हैं और इसमे अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर खेल मे अपना भविष्य भी अजमा सकते हैं ऐसे मे उनके द्वारा जिस तरह की उन युवकों को मदद लगेगी वह हर समय उनके साथ अपने पार्टी के वरिष्ट नेताओं मंत्री मलय घटक, उज्वल चटर्जी सहित पार्टी के तमाम नेताओं के नेतृत्व मे खड़े रहेंगे और अपनी पार्टी तृणमूल व मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी का नाम ऊँचा करने का प्रयास करेंगे
NEWS ANP के लिए प० बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
