
दुगदा (DUGDA). यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन दामोदा कोलियरी शाखा की एक दिवसीय सम्मेलन दामोदा में आयोजित की गयी। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन के शाखा अध्यक्ष युगेश दास ने किया। सम्मेलन में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुधन महतो और पर्यवेक्षक के रूप में शिशिर कुमार महतो, संतोष गोराई, एनडी पांडेय, नवल किशोर, राजीव महतो, जगदीश रवानी मुख्यरूप से उपस्थित थे।सम्मेलन दामोदा कोलियरी शाखा का पुनर्गठित किया गया।
नवगठित शाखा के संरक्षक युगेश दास,अध्यक्ष बसंत कुमार महतो, कार्यकारी अध्यक्ष हरिहर साह, उपाध्यक्ष ईश्वर चंद महतो, बिरसा महतो, गोपाल चंद महतो,मनोज कुमार महतो, बोधि महतो, लालमोहन महतो, अखिलेश कुमार,हरिश्चन्द्र साव, खेमलाल महतो, टुकन महतो, नरेश भुईया, सचिव मटुकधारी गोराई, सह सचिव राजू मांझी, भोला नाथ दास, मोहन महतो, भुनेश्वर प्रसाद महतो, परमानंद महतो, कालीचरण कर्मकार, कोषाध्यक्ष गुंजित कुमार मंडल सह कोषाध्यक्ष बिचित्र दास समेत 11 सदस्यीय कार्यकारणी समिति का गठन किया गया।

सम्मेलन मे यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुधन महतो ने कहा कि मज़दूरों की समस्याओं को लेकर कोलियरी से कोयला भवन तक यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि मज़दूर अपनी एकता यूनियन के बैनर तले बनाए रखे।प्रबंधन मज़दूरों उनका वाजिब हक देना होगा.
NEWS ANP के लिए दुगदा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट