धनबाद (DHANBAD) धनबाद के विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय बीएमके के चतुर्थ युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 तीन दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।
BBMKU समेत कॉलेज के 21 कॉलेज सहित 500 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया है. छात्र-छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति कर भारत की संस्कृति को धनबाद में उतार दिया है।
वही अपनी नृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत करने का प्रयास छात्र छात्राओं द्वारा किया गया कोई राजस्थानी तो कोई हरियाणवी कोई झारखंडी तो कोई बिहार संस्कृति को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत कर अखंड भारत का एक स्वरूप पेश किया जा रहा है। गुरु नानक कॉलेज द्वारा राजस्थानी डांस तो बीएमके के छात्रों ने झारखंडी आदिवासी संस्कृति को क्या प्रस्तुत वही हरियाणवी नित्य और बिहार की मिथिला संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचने को लेकर छात्राओं ने क्या विशेष नृत्य प्रस्तुति।
वही इस दौरान छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस वार्षिक आयोजन से बीबीएम सहित अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राओं में पार्टिसिपेट कर अपनी कला को एक मंच प्रस्तुत किया है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
