पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार के आदेश पर पाकुड़ जिले में योगदान देने वाले एसआई को अलग-अलग थानों में थानेदार के पद पर पोस्टिंग कर दी गई है।
एसपी द्वारा जारी जिला आदेश में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार झा को पुलिस केंद्र से थाना प्रभारी मुफसिल,नवीन कुमार को थाना प्रभारी हिरणपुर, सुनील प्रभात को महेशपुर थाना प्रभारी ,अमित कुमार सिंह को पाकुड़िया थाना प्रभारी ,रंजन कुमार सिंह को थाना प्रभारी लिट्टीपाड़ा ,धनुषधारी रवि को एससी एसटी थाना ,सुखदेव कुमार सिंह को माल पहाड़ी ओपी, विवेक कुमार को रदीपुर ओपी और सर्वदेव राय को थाना प्रभारी सिमलोंग का इंचार्ज बनाया गया है ।
एसपी के द्वारा जारी आदेश में सभी थाना प्रभारी को अभिलंब थाना में योगदान कर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
