पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने हिरणपुर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जप्त किया है। छापेमारी फोरेस्टर बबलु कुमार देहरी के नेतृत्व में हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय के योग भवन के निकट दिलीप कुमार साहा के घर पर की गयी।
छापेमारी में हिरणपुर थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व जवान, वनरक्षी आदि शामिल थे। लाखो रुपए की अवैध लकड़ी को जप्त करने की कार्रवाई की गई हैप्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएफओ रजनीश कुमार को यह गुप्त सुचना मिली थी कि दिलीप कुमार साहा द्वारा अपने घर में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी का भंडारण किया गया है।
मिली इसी सुचना पर डीएफओ ने फोरेस्टर बबलु कुमार देहरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गठित टीम में शामिल फोरेस्टर एवं वनरक्षियों द्वारा हिरणपुर थाने की पुलिस के सहयोग से दिलीप कुमार साहा के मकान में छापेमारी की गयी जहां भारी मात्रा में लकड़ी पाया गया। छापेमारी के पूर्व ही लकड़ी का अवैध कारोबार करने वाला दिलीप कुमार साहा फरार हो गया।बाइट फोरेस्टर बबलु कुमार देहरी
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
