
सिंदरी(SINDRI)झारखंड मुक्ति मोर्चा के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने सिंदरी विधान सभा के सिंदरी पार्टी कार्यालय एवं बलियापुर प्रखंड के पार्टी कार्यालय से और धनबाद जिला के तेलीपड़ा भव्य रैली निकाली गई.
इस रैली का नेतृत्व को बलियापुर प्रखंड से अध्यक्ष सूरज कांता सोरेन, उपध्याक्ष निर्मल रजवार और किसान मोर्चा के जिला उपध्याक्ष महावीर महतो और धनबाद तेलीपड़ा से झामुमो पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने किया. रैली में हजारों की संख्या में हर क्षेत्र से कार्यकर्ता लोग शामिल थे, कार्यकर्ता परंपरागत वेशभूषा, ढोल-नगाड़े बजाते हुए धनबाद गोल ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम पहुंचा,,
इस रैली में शामिल झामुमो के कार्यकर्ता काफी जोश में नजर आ रहा था, कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की घटना को राजनीतिक साजिश बताने वाले जेएमएम कार्यकर्ता रैली में संयमित नजर आए, लेकिन उनमें आक्रोश साफ दिख रहा था.सबकी जुबान पर बस एक ही नारा था जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के लगाए नारे
NEWS ANP के बलियापुर से भोला बाऊरी की रिपोर्ट….