(पश्चिम बंगाल आसनसोल) कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित बेजडी कोलियरी मे स्थापित 50 वर्ष पुरानी नेताजी सुभाष चंद्र बोष की जर्ज़र मूर्ति को पूर्णनिर्माण करवाकर इलाके के लोगों को नेताजी की जयंती पर भेंट दी, वहीं स्थानीय लोगों ने भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के द्वारा उठाए गए
इस कदम को लेकर मूर्ति के उद्घाटन समारोह व नेताजी के जयंती पर उनको ही मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित कर उनसे ही मूर्ति का उद्घाटन करवाया साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोष की जयंती पर उनके सम्मान मे मलार्पण भी करवाया, ऐसे मे स्कूली छात्र और छात्राओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष की याद मे सवतंत्रता सेनानीयों से जुड़े गाने भी गए
वहीं कई जरुरत मंदों और गरीबों के बिच वस्त्र और कंबल भी वित्रण किये गए, इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोष की मूर्ति काफी पुरानी होने व उस मूर्ति की ठीक से देख रेख नही होने व रख -रखाव नही होने के कारण मूर्ति काफी जर्ज़र अवस्था मे थी, लोगों ने यह भी आरोप लगाया की उन्होने कुलटी विधानसभा इलाके से लेकर आसनसोल के कई छोटे और बड़े नेताओं से अपील की के वह मूर्ति का पूर्णनिर्माण करवा दें, पर किसी ने उनकी अपील पर ध्यान नही दिया,
अंत मे कृष्णेंदु मुखर्जी ने मूर्ति का पूर्णनिर्माण करवाया, जिससे इलाके के लोग काफी खुश हैं और उन्होने उनके द्वारा उठाई गई इस कदम को लेकर उनकी खूब सराहना की
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
