हजारीबाग : साइबर ठगों के निशाने पर अब हजारीबाग DC नैंसी सहाय है। साइबर अपराधियों ने उनके नाम से फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट बनाया है। फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट में हजारीबाग DC नैंसी सहाय की तस्वीर लगायी गयी है। वहीं लोगों को मैसेज भी कर रहे है। मामले में DC ने जिले के लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कई बार साइबर अपराधी द्वारा ठगी के लिए फर्जी एकाउंट तैयार कर लोगों से पैसे की डिमांड की जाती है। उन्होंने किसी नये या अनजाने नंबर से कॉल या मैसेज के माध्यम से पैसे की मांग किये जाने पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
वहीं यह भी कहा मोबाइल फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की कोशिश किये जाने पर अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
