पाकुड़(PAKUD) लोकसभा सीट के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है…अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन पत्र भरने का काम भी शुरू हो गया है…जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल और एसपी प्रभात कुमार ने सँयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया…
राजमहल लोकसभा में पाकुड़ जिला है…जिसमे तीन विधानसभा आता है…राजमहल लोकसभा में आज से नामांकन शुरु हो गया है…14 मई तक नामांकन दाखिल होगा…जबकि 15 मई को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी…जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे…और 1 जून को राजमहल लोकसभा में चुनाव होगा…और आगामी 4 जून मतगणना होगा…पाकुड़ जिले में 1014 बुथों पर मतदान होगी…
जिसमें 8 लाख 41 हजार 179 मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगे…जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 4 लाख 16 हजार 158 और महिला मतदाता की संख्या 4 लाख 25 हजार 019 है…बुथो पर पीने की पानी की सुविधा रहेगी…एसपी ने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा…चेकपोस्टो पर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है…बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी…शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करवाना है…
बताया कि पाकुड़ में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है…पाकु़ड़ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता,ईवीएम मशीन,वीवीपेट की जानकारी,चुनाव कर्मीयों को प्रशिक्षण देने का काम अंतिम चरण मे चल रहा है…
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
