लोहरदगा लोकसभा सीट से दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द…

लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन (Lohardaga Lok Sabha Election) क्षेत्र के लिए नामांकन कराए दो उम्मीदवारों का संवीक्षा के दौरान शुक्रवार को नामांकन रद्द कर दिया गया।

लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन (Lohardaga Lok Sabha Election) क्षेत्र के लिए नामांकन कराए दो उम्मीदवारों का संवीक्षा के दौरान शुक्रवार को नामांकन रद्द कर दिया गया।

नामांकन रद्द होने वाले उम्मीदवारों में ललित उरांव (Bahujan Mukti Party) और एतवा उरांव ( स्वतंत्र ) शामिल हैं। 25 अप्रैल तक हुए अंतिम नामांकन तिथि तक 12- लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन कराया था।

इसमें से दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद अब चुनावी समर में 15 उम्मीदवार बचे हैं। नामांकन कोषांग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दाखिल पर्चा में दी गई जानकारी में कमी पाए जाने के कारण नियमानुसार नामांकन को रद्द किया गया है।

लोहरदगा लोकसभा चुनाव (Lohardaga Lok Sabha Elections) को लेकर नामांकन व स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आगामी 29 अप्रैल को नामांकन कराए उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। जिसके पश्चात प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

स्क्रूटनी के बाद बचे 15 उम्मीद्वारों में इनमें महेन्द्र उरांव( सीपीआई पार्टी), मनी मुंडा (भागीदारी पार्टी),स्टेफन किंडो (स्वतंत्र), बिहारी भगत (People’s Party of India ), सनिया उरांव (स्वतंत्र), पवन तिग्गा (स्वतंत्र), मरियानुस तिग्गा ( भारत आदिवासी पार्टी),समीर उरांव ( BJP ),रामचंद्र भगत (लोकहित अधिकार पार्टी), चमरा लिंडा (स्वतंत्र),गिरजानंद उरांव (BSP), अर्जुन टोप्पो (आजाद समाज पार्टी),सुखदेव भगत (Indian National Congress) अर्पण देव भगत (स्वतंत्र) का नाम शामिल है।

NEWS ANP के लिए लोहरदगा की ब्यूरो रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *