पटना(PATNA) नीतीश कुमार ने जब पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बहुत सारा काम जो चल रहा है, वो ये तेजी से कराएंगे’, पीएम मोदी हंसने लगे. सीएम नीतीश ने फिर मुस्कुराते हुए कहा
आप जो आए हैं यहां, इसका हमलोगों को बहुत खुशी की बात है, आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ.
NEWS ANP के लिए पटना से S.ALAM की रिपोर्ट …
