बिहार(BIHAR) सत्ता की ताजपोशी के लिये 272 का जादुई आंकड़ा छूने के लिये इस बार भाजपा को नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों दिग्गज नेताओं को साधने के लिये भाजपा ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। ये दोस्ती कितनी दूर तलक जायेगी, यह भाजपा के लिये बहुत आसान नहीं होने वाला है। इस बार सहारे की सरकार चलाना भाजपा और मोदी के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाली है।
मोदी की गारंटी में शामिल कुछ मुद्दों को लेकर सहयोगियों के साथ खटपट होने के आसार हैं। खबर है कि सहयोगियों की डिमांड लिस्ट आ गई है। इसपर फैसला भाजपा के नेतृत्व को लेना है। उम्मीद है कि सब साथ बैठेंगे तो कुछ न कुछ रास्ता जरूर निकल आयेगा। नीतीश कुमार भाजपा पर हर बार भारी पड़े हैं। वे अपनी कीमत बेखूबी जानते हैं, कुछ लोग भले ही ”पलटू कुमार” कह कर उन्हें पुकार लें, लेकिन सियासी गणित में किंगमेकर की भूमिका में फिर से आ गये हैं।
NEWS ANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट…
