धनबाद के नव प्रोन्नत 05 डीएसपी को पीपिंग समारोह में SSP ने बैच लगाकर किया सम्मानित..

धनबाद (DHANBAD) धनबाद जिला में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक से डीएसपी पद प्रोन्नत पांच पुलिस पदाधिकारी का पिपिंग समारोह बुधवार को आयोजित किया गया

धनबाद के नए समाहरणालय में स्थित वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में SSP HP जनार्दनन ने उन्हें पुलिस उपाधीक्षक का बैच लगाकर सम्मानित किया…

डीएसपी बनने वालों में प्रभात कुमार सिंह , ए. इंदरवार ,नयनसुख दादेल, किशोर तिर्की और बनारसी प्रसाद शामिल है ..

इस मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी , सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी साइबर सुमित लकड़ा एवं पुलिस एसोसिएशन जिला के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सचिव विनोद उरांव संयुक्त सचिव रजनीकांत कोषाध्यक्ष मुस्लिम खान आदि उपस्थित थे..

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *