धनबाद(DHANBAD) के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर भूली और झरिया के स्थानीय लोगों ने जल की समस्या को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन नगर निगम धनबाद के खिलाफ दिया गया। धरना का मुख्य उद्देश्य नगर निगम धनबाद के द्वारा लगातार झूठा आश्वासन वगत 5 वर्ष से दिया जाने को लेकर है जहां दो-दो विशाल पानी टंकी बनने का बावजूद पानी नहीं दिया जाना, नए चापाकल का बोरिंग नहीं करना इन सभी मुद्दों को लेकर स्थानीयों ने धरना दिया।
वही इस दौरान डॉक्टर बेणेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा की झरिया और भूली के लोगो के लिए बहुत विकट समस्या है लगातार गुहार लगाने के बाद भी नगर निगम से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। वही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरी नहीं हुई तो नगर निगम का घिराव करेंगे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
