झरिया(DHANBAD) अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा मातृ दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को विश्व मातृ दिवस का कार्यक्रम मातृ सदन झरिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झरिया मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल शाखा अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक निशा शर्मा ने किया।
वहीं मारवाड़ी युवा मंच के नये निर्वाचित अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहां की माताएं हमारे जीवन के प्रथम गुरु के साथ साथ सूर्य का प्रकाश भी है।मां का स्नेह अद्वितीय है और वे अपने विशेष दिन पर प्यार और विशेष क्षणों की वर्षा की पात्र है। इस विशेष दिन को और विशेष रूप से बनाने हेतु हम मातृ दिवस को निस्वार्थ प्रेम, अटूट समर्थन और माता द्वारा अपने परिवार के लिए किए गए अनगिनत बलिदानों को हमारे जीवन को आकार देने मे उनकी अपरिहार्य भूमिका को स्वीकार कर उन्हें उपहार देने का एक प्यारा इशारा है।

इसके साथ ही साथ सभी ने मातृ दिवस पर अपने- अपने विचार रखा। मौके पर मातृ सदन झरिया में नवजात शिशु की माताओं को हॉर्लिक्स, नाइटी और फल देकर सम्मानित किया गया। सभी ने नवजात शिशु की माता को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में निवर्तमान अध्यक्ष विशाल पलसानिया सचिव राजेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष नीतू अग्रवाल, सहसचिव आशा बाजोरिया, पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा जी कार्यकारिणी सदस्य सुमित खेतान, स्वीटी अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य अमित बाजोरिया,श्वेता अग्रवाल,कविता अग्रवाल शाखा सदस्य किरण शर्मा,अविनाश अग्रवाल मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द बुंदेला की रिपोर्ट…
