गिरिडीह(GIRIDIH): पचंबा थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड स्थित पंडाबाद निवासी मां बेटा को अपने ही गोतिया लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शुक्रवार को दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।
घायल में बुरी तरह से कौशल्या देवी और उनके पुत्र राजेंद्र रजक शामिल है। वही परिवार के अन्य लोगों को भी मामूली चोट आई है। इस बाबत स्थानीय निवासी सोनू रजक ने बताया गया कि कल रात 8:00 बजे मनोज राजक नशे की हालत में राजेंद्र रजक के घर के बाहर आकर गाली गलौज कर रहा था।

तभी राजेंद्र रजक की भाभी घर से बाहर निकली और गाली गलौज करने से मना किया। इसके बाद मनोज रजक ने महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। इसे सुन राजन रजक घर से बाहर निकला।
इस बीच दोनों में तू तू मैं होने लगी। देखते ही देखते मनोज रजक ने अपने भाई दिगंबर उर्फ गब्बर सिंह अमर रजक महेंद्र रजक सनोज रजक को बुलाया जो हथियार लेस होकर पहुंचा और मारपीट करने लगा जिसमें बुरी तरह से कौशल्या देवी और राजन रजक घायल हो गया इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घायल के परिजनों ने पचम्बा थाना में आवेदन देने के बाद कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हो पुलिस जांच कर कानूनी कारवाई की जाय,बताया गया कि मनोज रजक मारपीट मामले में थाना में बंदी भी रह चुका है।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया की रिपोर्ट..
