धनबाद(DHANBAD) एक तरफ कोयलांचल में अकीदत के साथ बकरीद त्योहार मनाया जा रहा है तो, वही दूसरी और देश को कोयला राजधानी धनबाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना ने प्रशासन को सकते में डाल दिया गया है .बता दे की झरिया स्थित घुनवाडीह ओपी अंतर्गत मोहरीबांध में एक आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ आउटसोर्सिंग कार्यों को बंद करवा कर विरोध जताने के दौरान मारपीट और 15 राउंड गोलीबारी हुई जिसमें एक लालटेनगंज निवासी जागो भुईयां के घायल होने की खबर और दो अन्य लोग चोटिल हो गए .वही घटना के बाद आनन फानन में घायल अवस्था में जागो भुईयां को SNMMCH अस्पताल लाया गया जहा उनकी इलाज चल रही है जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश है .
वहीं घटना के बाद तीन थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया आक्रोशित लोग झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है वही घटना की सूचना पाकर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी घटना स्थल पर पहुंची है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम का समर्थन की है।
क्या है मामला…
बता दे की बीसीसीएल के एरिया 10 अंतर्गत कुजामा के समीप आउटसोसिंग संचालित है आउटसोर्सिंग में कार्य के दौरान हो रहे हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के घर क्षतिग्रस्त हो जा रहे थे इसके विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने विरोध जताने के लिए आउटसोर्सिंग का काम ठप करने गए थे जहां प्रबंधन की ओर से 15 राउंड हवाई फायरिंग और मारपीट की गई जिसमे घनुवाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत लालटेनगंज के निवासी जागो भुईयां घायल हुआ है साथ ही अन्य दो लोग चोटिल हुए है…
NEWS ANP के लिए सिंधु और भोला की रिपोर्ट…
