धनबाद (DHANBAD)बाघमारा। बी सी सी एल के बरोरा एरिया वन के ए एम पी कोलियरी के पियोर बेनीडीह भूमिगत खदान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।मॉल ड्रिल के समय डायरेक्टर जेनरल ऑफ माईन्स अनिल कुमार दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मॉक ड्रिल भूमिगत खदान के7डी/24 एल एस में अचानक पानी रिसाव होने पर बचाव पर आयोजित था।
इस दौरान बचाव के लिए आपातकालीन सेवा को मज़दूरों के समक्ष उपलब्ध कराना है।आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस, अग्निशमन सेवा, वचाव दल को समय पर तैयार रहकर युद्ध स्तर पर कार्यो को देखना है।ताकि इस तरह की आपदा आने पर खदान में फंसे मज़दूरों को बचाया जा सके।पियोर बेनीडीह भूमिगत खदान में आयोजित मॉक ड्रिल काफी सफल रहा।मॉक ड्रिल की सूचित टीम और अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में समय पर अपनी उपस्थित दर्ज करायी।
मौके पर बरोरा एरिया के मुख्यमहाप्रबंधक पीयूष किशोर, अपर महाप्रबंधक गोपाल कृष्ण मेहता, ए एम पी कोलियरी के पी ओ काजल सरकार, मैनेजर यशवंत सिंह राजपूत, सुरक्षा पदाधिकारी बचन पांडेय, दामोदा पी ओ पी एस के सिन्हा, मैनेजर अजय कुमार सिंह, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी बी डी प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक अभय नारायण कार्मिक प्रबंधक प्रसासन हेमंत कुमार हेना, कृष्ण रंजन, गोपाल रजक कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार समेत बचाव दल के सदस्य उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…
