
धनबाद(DHANBAD):धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज केंदुआ बाजार निवासी पूजा देवी से मुलाकात की, जो वर्तमान में अपने परिवार की मुखिया के रूप में सूदखोरों के चंगुल में फंसी हुई हैं। पूजा देवी ने विधायक को अपनी आर्थिक कठिनाइयों से अवगत कराया, जिसमें निजी बैंक से लिए गए ऋण की समयबद्ध अदायगी न कर पाने की विवशता भी शामिल थी।
विधायक सिन्हा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर ही संबंधित निजी बैंक के कर्मचारी से वार्ता की और पूजा देवी को कुछ दिनों की मोहलत (अतिरिक्त समय) दिए जाने का अनुरोध किया, जिससे वे अपनी परिस्थिति को संभाल सकें और बैंक को समय पर राशि चुका सकें।
इस अवसर पर विधायक सिन्हा ने कहा:
“हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और सहायता पहुँचे। कोई भी जरूरतमंद, विशेषकर महिलाएं, यदि किसी संकट में हैं, तो हम उनके साथ हैं। सूदखोरी एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जिसके खिलाफ हम पूरी मजबूती से खड़े हैं।”
सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऐसे मामलों पर संवेदनशील होकर त्वरित कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को समय पर राहत मिले।
इस अवसर पर मनोज मालाकार, राजेश गुप्ता, नवीन वर्मा, रंजय सिंह, कुणाल सिंह, राजा चौरसिया, सचिन पासवान, अभिषेक राजरॉय, विक्की रवानी, मनोज ताम्रकार, किरण चौरसिया मुन्ना वर्मा आदि उपस्थित रहे.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

