सिन्दरी (DHANBAD) सिंदरी बस्ती दुर्गा मंदिर प्रांगण में वोट बहिस्कार हेतु अंतिम फैसला ग्रामीणों के बीच चर्चा किया गया , सभी ग्रामीणों ने अपना विचार प्रगट किया और ग्रामीणों के मतनुसार देखा गया कि 75 वर्षो से उपेक्षित सत्तारूढ़ सरकार हमलोगों के समस्या के प्रति कभी गंभीर नही हुए, अगर गंभीर हुए होते तो आज हमलोगो का आजाद देश के गुलाम नागरिक को किसी का भी ध्यान आकर्षण होता ।
उपेक्षित विस्थापित के प्रति उदासीन रवया के कारण सभी सरकारी योजनाओं से यहा के जमीन दाता के वंशज वंचित है, पेय जल की समस्या है , जाती आवासीय बिना जमीन के कागजात बनता नही , पेंशन भी वृद्ध ,विधवा बहुत लोगो को नही मिलता खेती करने के लिए जमीन नही,बगल के कारखाने में रोजगार मिलता नही,जमीन का मालिकाना हक हमे मिलना चाहिए।,
हमलोग जमीन दाता के वंशज कहा जाए।गरीब आदमी के बूढ़े–बुजुर्ग लोग समसान मे चले गए सरकारी आवास की प्रतीक्षा मे। अब हमलोगो का पारी है कि हम अपना अगला वंशज को विरासत से मिली हुई कौनसा संपत्ति बसीहत के रूप मे छोड़ कर जाए।मतदान करते करते लोग बूढ़े हो गए हैं फिर भी आला प्रशासन आधिकारी का नींद नही टूटा।इसलिए हमलोग अभी जागे है”जब जागो तब सबेरा” इसलिए इस सुबह मे हमलोग संकल्प लिए है कि इस बार हमलोगो के द्वारा लिए गए निर्णय पर तटस्थ रहेंगे, वोट नही देंगे।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…
