
धनबाद(DHANBAD):गुरूवार को मीडिया कप क्रिकेट का खिताबी मुकाबला किंग्स और ग्रो मोर के बीच पहले सेमीफाइनल में किंग्स वारियर ने 99 ग्रुप को 36 रनों से हराया दूसरे सेमीफाइनल में ग्रो मोर ने डी थ्री टीम को 39 रनों से हराया फाइनल मे अपनी जगह बना ली है,मीडिया कप क्रिकेट-2024 का खिताबी मुकाबला किंग्स वारियर और ग्रो मोर के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा।
पहले सेमीफाइनल में किंग्स वारियर ने 99 ग्रुप को 36 रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ग्रो मोर ने डी थ्री को लो स्कोरिंग मैच में 39 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स वारियर ने दिलशाद खान के 43 और अमर शर्मा के 38 रनों की बदौलत सात विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया।
सुशील शर्मा ने 25 रनों की पारी खेली। 99 की ओर से कप्तान अमित सिन्हा ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी 99 की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 123 रन ही बना पाई। वेद मौर्या ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। शिव शंकर यादव ने 39 रनों का योगदान दिया। कप्तान अभिषेक पोद्दार ने दो विकेट लिए।

पहले मैच के मुख्य अतिथि सीनियर डीपीओ सह मंडल खेल पदाधिकारी अजीत कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बांटा। मौके पर किंग्स वारियर के ऑनर अशोक सिंह मौजूद थे। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ग्रोर मोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए। मोहन गोप ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।
जवाब में डी थ्री की टीम निर्धारित 15 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बांटा। मौके पर अविष्कार डायग्नोस्टिक के सीएमडी दिवेन तिवारी, डी थ्री के ऑनर शांतनु चंद्रा मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट….