बिहार(BIHAR):चुनावी साल में बिहार सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है. जिलाधिकारियों से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक के तबादले किये गए हैं. नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 34 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. सूची में एक नाम गया जी के डीएम रहे डॉ. त्यागराजन एसएम का भी है. जिन्हें अब पटना की जिम्मेदारी दी गई है.पटना के डीएम बनने से पहले डॉ. त्यागराजन एसएम गया जी के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. ये 2011 बैच के बिहार कैडर के आईएएस हैं. इनकी पहचान शांत, मृदुल स्वभाव, लेकिन निर्भीक और ऑन स्पॉट निर्णय लेने वाले अधिकारी के रूप में है.डॉ. त्यागराजन तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले हैं. उन्होंने 2008 में कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की. डॉक्टर की डिग्री लेने के बावजूद उन्होंने सिविल सेवा में करियर बनाने का निर्णय लिया. 2010 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस बनें. ओडिशा के रामगढ़ा में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में सेवा दी.इनका सपना शुरू से आईएएस बनने का था. इसीलिए 2011 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी और भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए. इसमें उन्हें बिहार कैडर आवंटित हुआ. प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में उनका प्रशासनिक सफर बिहार के पूर्णिया जिले से शुरू हुआ.इसके बाद पटना सिटी के एसडीओ, बिहार शरीफ नगर निगम के आयुक्त, 2015 में नालंदा के डीएम, 2019 में दरभंगा के डीएम और 2021 के अंत में गया का डीएम नियुक्त किया गया.
2022 में गया जिले को जल संरक्षण के क्षेत्र में नेशनल वाटर अवार्ड से सम्मानित किया गया, और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. त्यागराजन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया. इस तरह जिस क्षेत्र में डॉ. त्यागराजन ने सेवा दी, वहां अपने काम की छाप छोड़ी. अब पटना जैसे बड़े और प्रमुख जिले की कमान सौंपी गई है.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

