धनबाद(DHANBAD) क्षेत्र के समस्याओं को लेकर मयूर शेखर झा ने नवनियुक्त केन्द्रीय कोयला खान राज्यमंत्री से किया मुलाकात
बेहतर झारखण्ड संस्था के संस्थापक मयूर शेखर झा ने भारत सरकार के नवनियुक्त केन्द्रीय कोयला खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे से मुलाकात किया और उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी। वार्ता के दौरान मंत्री जी से बीसीसीएल, सीसीएल से कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित हजारों आईटीआई अप्रेंटिस युवाओं के वर्षों से लंबित रोजगार संबंधी मामलों से उन्हें अवगत कराया,
उन्होंने बताया की अप्रेंटिस युवा पूर्व में काफी वर्षों से रोजगार हेतु आन्दोलन किए, बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा साकारात्मक पहल का आश्वासन देकर भी अब तक क्षेत्र के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल सका। क्षेत्र के सभी प्रशिक्षित युवाओं को उन्हें अवसर मिलना चाहिए। जिसमें मंत्री द्वारा इस मामले पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया गया और उन्होंने कहा की वे जुलाई माह में धनबाद आकर इस मामले पर संबंधित विभाग और युवाओं के बीच एक संवाद स्थापित कर विभाग को दिशा-निर्देश देने का काम करेंगे और समाधान की दिशा में कार्य करेंगे। इसी दौरान क्षेत्र के प्रशिक्षित युवाओं के साथ एक सार्थक संवाद भी करेंगे । इसके अलावे श्री झा जी ने कोयला क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया।इस मुलाकात के बाद वर्षों से तकनीकी पदों पर रोजगार हेतु संघर्षरत युवाओं में एक खुशी और आशा जगी हैं।

NEWS ANP के लिए धनबाद से कुवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
