रांची (Ranchi) (नामकुम ) : तीन दशक से ज्यादा वक़्त तक भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े रहने वाले बेहद कर्मठ और लगनशील कार्यकर्त्ता मनोज सिंह को इसका इनाम मिला हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय महावीर मंडल के उपाध्यक्ष बिकु सिंह के अगुवाई में उनके आवास सिंह मेंशन पर सम्मान में उन्हें बुके, फूल और शाल देकर सम्मानित किया गया.
बीजेपी के शीर्ष नेता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन प्रभारी कर्मवीर सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने भी उनका आभार जताया. सबों ने उम्मीद जताई उन्हें मिले इस पद से पार्टी और संगठन मजबूत होगा.
नई कमान और सम्मान मिलने के बाद मनोज सिंह ने खुशी जताई और पार्टी का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें इस जिम्मेदारी के लायक समझा गया . इस कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव एक चुनौती है. और भाजपा की सरकार हर हाल में बनानी है. हम सभी को एकजुट और मिलकर इंडिया गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेकना है. इसके लिए अभी से ही जोर -शोर से काम करना होगा और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने का काम करना होगा. उन्होंने लोगों से जोर देकर और एक संकल्प लेने को कहा कि सूबे की युवा और महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फ़ेंकने का समय आ गया है. मनोज सिंह ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार, क़ानून वयवस्था और रोजी-रोजगार पर भी सवाल उठाया.
इस सम्मान समारोह में बिकु सिंह, सूबेदार ललन ठाकुर, सूबेदार अरुण झा, अमित कुमार, अक्षय मिश्रा, अनिल कुमार, विकास सिंह, राकेश कुमार, प्रकाश भारती, सत्यवीर बाल्मीकि, राजकुमार सिंह, पंकज तिवारी,सूबेदार नारायण सिंह, सूबेदार राय, नायक सूबेदार चौबे, पृथ्वीराज सिंह, बंटी सिंह, कृष्णा कुमार,देवराज सिंह,संजय कुमार, शंकर पांडेय, शंभु वर्मा, सहित काफी संख्या में लोलों ने अपनी भागीदारी निभाई.
NEWS ANP के लिए रांची से शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट