मनोज कुमार अग्रवाल वर्तमान में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एन सी एल) के खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

बाघमारा(BAGHMARA) लोक उद्यम चयन बोर्ड (पी ई एस बी) ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बी सी सी एल) के निदेशक (तकनीकी) पद के लिए मनोज कुमार अग्रवाल के नाम की अनुशंसा की है। मंगलवार को पीईएसबी ने चयन सूची जारी की। मनोज कुमार अग्रवाल वर्तमान में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) पद के लिए 11 अधिकारियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया था।
कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में ओपनकास्ट एवं अंडरग्राउंड कोल माइनिंग के क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले मनोज कुमार अग्रवाल ने 1990 में आईआईटी(आईएसएम), धनबाद से खनन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होने भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची से कार्यकारी एमबीए की उपाधि भी प्राप्त की है।
मनोज कुमार अग्रवाल ने अगस्त 1990 में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी से कोल इंडिया में अपना सफर शुरू किया।
इसके बाद उन्होने 1997 से 2011 तक नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली में सेक्शन इंचार्ज एवं अन्य पदों पर अपनी सेवाएँ दीं। 2011 से मई 2024 तक उन्होने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची के विभिन्न क्षेत्रों व परियोजनाओं में महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट ऑफिसर, मैनेजर (खनन) के रूप में कार्य किया व सीसीएल के विकास में अहम भूमिका अदा की।
जून 2024 से वे एनसीएल की खड़िया परियोजना के महाप्रबंधक हैं।बी सी सी एल के निर्देशक तकनीकी पद पर मनोज कुमार अग्रवाल का चयन होने पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के केंद्रीय महामंत्री उमेश कुमार सिंह, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव जे के झा, जनता मज़दूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन के केंद्रीय सदस्य रामप्रीत यादव,इंटक बरिय नेता गिरजा शंकर पांडेय,अशोक मंडल, कॉग्रेस पार्टी ओ बी सी मोर्चा स्टेट कोडिनेटर, भोजपुरी सम्राट लखन सिंह ने बधाई देते हुए कहा है कि बी सी सी एल के निर्देशक तकनीकी मनोज कुमार अग्रवाल को बनने से कंपनी को उनके अनुभव का काफी लाभ मिलेगा
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..