Cash for Query मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. एनडीए की तरफ से महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने के लिए लाए गए प्रस्ताव को ध्वनमित से पारित कर दिया गया है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पेश की गई थी.
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश की गई भाजपा सांसद विजय सोनकर ने रिपोर्ट को सभा के पटल पर पर रखी रिपोर्ट पेश होने के बाद महुआ के खिलाफ निष्कासन प्रस्ताव लेने की भी तैयारी की जा रही है रिपोर्ट में नात शरीफ महुआ की सदस्यता निरस्त करने की बल्कि उनके कृत्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए इसकी जांच भी करने की सिफारिश की गई है
बता दे की 9 नवंबर को एक बैठक में भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर के अध्यक्षता वाली समिति ने रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट बनाई थी कांग्रेस सांसद पंडित कौर सहित समिति के 6 सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था।जबकि विपक्षी दलों से जुड़े समिति के चार सदस्यों ने और असहमति नोट प्रस्तुत की थी सदस्यों ने रिपोर्ट को “फिक्स्ड मैच” करार दिया था, और कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दायर शिकायत जिसकी समिति ने समीक्षा के समर्थन में कुछ भी सबूत पेश नहीं किया गया।