धनबाद(DHANBAD) धनबाद के धैया के प्रेलुड में मडवाड़ी युवा मंच द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया…द्वारिका दास जालान अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में समाज के दर्जनों युवाओं ,महिलाओं ने रक्तदान किया…इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मारवाड़ी समाज के नेता सह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका और धनबाद जिला मडवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया …
इस अवसर पर चेतन गोयनका ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच एवं जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं.. सामाजिक कार्य के लिए यह युवा मंच और जिला चैंबर हमेशा आगे रहता है …आज जो ब्लड डोनेशन कैंप लगा है इससे लगभग 100 यूनिट ब्लड संग्रह का लक्ष्य रखा गया है… रक्तदान करने से आप किसी भी मनुष्य की जान को बचा सकते हैं यह बहुत बड़ा पुरस्कार है इसके लिए मैं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं
वही मडवाडी युवा मंच के पदाधिकारी संतोष कुमार गोयल ने बताया कि हमारी संस्था सूबे के 24 जिलों में से 23 जिलों में पहुंच चुकी है… पिछले 2 साल में 85 से ज्यादा शाखाओं में 126 शिविर लगे थे जिसमे 4500 यूनिट से अधिक हमने रक्तदान इकट्ठा किया… आगे भविष्य में हम 10 हजार यूनिट के आसपास रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा है..
NEWS ANP के लिए सोनू और नितेश की रिपोर्ट…
