धनबाद (पाथरडीह)पाथरडीह स्थित कन्या विद्यालय के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहें..,सभी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया..
मंच संचालक विशाल श्रीवास्तव ने किया..मंच पर उपस्थित भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह बाघमरा विधायक ढुल्लू महतो, प्रदेश महामंत्री
सरोज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ,ध्रुव हरि ( प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ), श्रवण राय यादव (जिला अध्यक्ष), उमेश यादव (जिला उपाध्यक्ष), पूनम देवी (जिला मंत्री), अरुण बर्णवाल ( जिला कर समिति), भरत यादव ( प्रभारी झरिया विधानसभा), राजकुमार अग्रवाल (संयोजक झरिया विधानसभा), योगेंद्र यादव (सहसंयोजक झरिया विधानसभा ), साधन महतो (उपाध्यक्ष झरिया विधानसभा), एवं स्वरूप राय (मंडल संयोजक),
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि हम सभी दिल से भाजपाई हैं। कमल को मानने वाले हैं।कमल छाप के अनुयायी हैं ।
” जहां भी देखेंगे कमल छाप वहीं पर लगाएंगे मोहर ” यही हम सबों का वादा है । उपस्थित सभी महानुभावों ने भाजपा की उपलब्धियां को गिनाते हुए ढुलु महतो को विजय बनाने के लिए हर गांव, प्रखंड, जिला के हर घर-घर में संपर्क करना है और भाजपा की उपलब्धियां को गिनाते हुए उन्हें कमल छाप पर वोट देकर ढुल्लू महतो को जिताना है ।
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि हम गरीब घर के किसान मजदूर के बच्चे हैं हमने गरीबी देखी है उसे भली भांति झेली है अनेकों कठिनाइयां सही है ,दुख की घड़ी में हम सभी आस लगाए बैठे रहते थे की कोई हमें मदद , सहयोग करें सही राह दिखाएं मार्ग प्रशस्त करें और तब बड़ी मुश्किल से अपनी सूझबूझ के द्वारा और आप लोगों के सहयोग , समर्थन और विश्वास से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं । ताकि मैं आप सबों का वक्त में काम आ सकूं ,सेवा, सहयोग ,समर्थन कर सकूं ।सही रास्ते दिखा सकूं और तन मन धन से मैं आपका था आप का हूं और आपका ही रहूंगा ।
NEWS ANP के लिए सहयोगी जगदीश चन्द्र रवानी के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…
