मिर्जापुर (स्वाति ) :;20 किलोग्राम से अधिक स्वर्ण से अंदर की दीवारों को जड़ा जाएगा। हाल ही में मुंबई के एक उद्योगपति ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मिलकर गर्भगृह में सोना जड़वाने का प्रस्ताव दिया है। नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र की उपस्थिति में इसको लेकर वार्ता हुई है। रविवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी।
देश ही नहीं विदेश से श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दरबार में आते हैं। मंदिर की व्यवस्था बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए न्यूज़ फास्ट। आस्थावान लाखों का देते रहे हैं। विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में डेढ़ क्विंटल से अधिक चांदी की जड़ाई की गई है।
गर्भगृह का द्वार, खंभे, दीवारों पर चांदी की परत चढ़ी है। इतना ही नहीं, हाल ही में मुंबई के एक उद्योगपति संजय सिंह ने मंदिर के गर्भगृह में सोना जड़वाने का प्रस्ताव रखा है। जिलाधिकारी और नगर विधायक के साथ उनकी बैठक भी हुई है। इसके बाद सोना लगवाने को लेकर मंदिर के गर्भगृह की मापी इत्यादि भी हुई है। रविवार को विस्तृत चर्चा और रणनीति बनाने के लिए कारोबारी को बुलाया गया है। जिला प्रशासन के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया जाएगा। एन एफ। मुंबई के एक कारोबारी ने मंदिर के गर्भगृह में सोना लगवाने की इच्छा जाहिर की है। रविवार को बैठककर चर्चा होगी।
News ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट.
