पाकुड़(PAKUD): महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में पाकुड़ जिलेभर के 46 लेम्पस सचीवो का समेकित पोषक तत्व प्रबंधक फर्टिलाइजर अनुज्ञप्ति प्रदान करने के लिए 15 दिवसिय प्रशिक्षण शुरू किया गया ।
प्रशिक्षण के पहले दिन ही घटिया क्वालिटी का भोजन लेम्प्स सचिवों के बीच परोसने से सभी लेम्पस सचीव भडक उठे और खाना खाने से इन्कार करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।
लेम्पस सचीव कामेश्वर रविदास , सदाकुल अंसारी जयदेव साहा साधन बनर्जी समेत कई ने घटिया भोजन का विरोध कर भोजन व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया ।
लेम्पस सचीव कामेश्वर दास
मामले की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार को मिलते ही मोके पर पहूचे और समझाकर शांत कराते हुए अंबेडकर चोंक स्थित सिंह होटल में सभी को भोजन कराते हुए सुधार करने का अस्वासन दिया ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..