झरिया(DHANBAD) झरिया में विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर का 164वें जयंती के अवसर पर रविंद्र नाथ विद्या मंदिर में बच्चों के लिए तथा सीबीएसई बोर्ड में जरूर के आधार पर एक लेबोरेटरी का उद्घाटन किया गया। जिसमें पदार्थ विज्ञान रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान के प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया।
इस शुभ अवसर पर संरक्षक डॉक्टर सीजी शाहा, अध्यक्ष गुना राम गोस्वामी, संस्था के वरिष्ठ आजीवन सदस्य आलोक कुमार बनर्जी, अन्य कार्य करनी सदस्य प्रवीर कुमार, श्रीमती मुक्ता चट्टाराज, बापी देवनाथ, रविंद्र नाथ विद्या मंदिर के शिक्षक शिक्षिका गण तथा सभी कर्मचारी तथा विद्यालय के उच्च श्रेणी के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मनोरंजन मुखर्जी के द्वारा सर्वप्रथम श्री श्री विश्वकर्मा देव तथा श्री श्री सरस्वती माता की पूजा अर्चना किया गया।
इसके बाद अध्यक्ष गुनाराम गोस्वामी के द्वारा द्वार उद्घाटन किया गया। जिसमें सभी बच्चों तथा उपस्थित सज्जनों ने प्रयोगशाला को निरीक्षण किया। आज के सारे अनुष्ठान को संस्था के जनरल सेक्रेटरी एचडी चतराज के द्वारा आयोजन किया गया। रवींद्रनाथ विद्या मंदिर में प्रयोगशाला का निर्माण तथा शुभारंभ होने से विद्यालय के मान्यता सीबीएसई बोर्ड से प्राप्त होने के लिए यह जरूरी था।
NEWS ANP के लिए झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट...
