झरिया(Jharia) झरिया के तिसरा क्षेत्र चांदकुईयां काॅलोनी हरि मंदिर में राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा एवं पंच दिवसीय अखंड हरि कीर्तन महोत्सव के तहत बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। राधा कृष्ण की मूर्ति मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी सिंह की ओर से मंदिर समिति को दिया गया। वहीं राधा कृष्ण के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हरि मंदिर प्रांगण से 201 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में कुमारी कन्या एवं महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर व नाचते गाते श्रद्धालुओं ने राधे राधे, हरे कृष्ण के जयकारे लगाते चल रहे थे। कलश यात्रा चांदकुईयां हरि मंदिर प्रांगण से होते हुए चांदकुईयां पंचायत के विभिन्न मार्गों से गुजरी और एमओसीपी मार्केट पहुंची जहां पर शर्बत पानी की भी व्यवस्था रखी गई थी।

शर्बत पीने के बाद क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अलकडीहा तालाब पहुंची। जहां विधि विधान के साथ कलश में जल भरा गया। उसके बाद पंडित रविंद्रनाथ चक्रवर्ती, पंडित आनंद चक्रवर्ती और पंडित राजेश पांडेय द्वारा बैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद अलकडीहा बुढ़ा बाबा मंदिर में परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा चांदकुईयां हरि मंदिर में पहुंचकर समापन किया गया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी सिंह उपस्थित रहे। इसके बाद पंडित के द्वारा पूजा का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
मुर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के पूजन अनुष्ठान में यजमान के रूप में विक्रम सिंह व उनकी पत्नी रूपमणि सिंह शामिल हुए। गुरूवार को मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा और 14 जुलाई रविवार को अखंड हरि कीर्तन कुंज भंग के साथ समापन होगा। मौके पर हरि मंदिर समिति संयोजक नेपाल बाउरी, उप सचिव मानिक बाउरी, अध्यक्ष तारापद बाउरी, सचिव राजू बाउरी, केशियर चंदन बाउरी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, मुखिया लक्ष्मी सिंह, अमृत महतो, मोहन सिह, छुन्नू यादव, सुखीलाल यादव, फलाली सिंह, विनोद सिंह, गुरूचरण महतो, सुशील महतो, गौतम सिंह, हराधन महतो, बिजेंदर तिवारी, अमित बाउरी, आशीष बाउरी, निताई बाउरी आदि समस्त अखंड हरि कीर्तन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट