आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके के नियामतपूर स्थित कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करवाने आने वाले मरीजों से विभिन्न प्रकार के जाँच के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगा है, नियामतपूर वार्ड संख्या 59 की चबका बस्ती इलाके की रहने वाली लक्ष्मी तफादार ने कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की वह अपने गर्भवती बेटी का रक्त जाँच करवाने के लिये कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र पहुँची थी,
जहाँ रक्त जाँच करने वाले कर्मी ने उनसे कहा थाइराइड जाँच होगी, लक्ष्मी ने कहा थाइराइड जाँच कहाँ से होगा स्वास्थ्य कर्मी ने कहा थाइराइड जाँच स्वास्थ्य केंद्र मे भी होगा और बाहर से भी हो सकता है, पर दोनों जगह जाँच के ढाई सौ रुपए देने होंगे लक्ष्मी ने स्वास्थ्य कर्मी को कहा स्वास्थ्य केंद्र मे सब जाँच तो निशुल्क होते हैं, तो पैसे किस बात की लग रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने कहा की इसमे कोई जोर जबरदस्ती नही है,
उसकी जहाँ से मर्जी वह जाँच करवा सक्ति है, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने लक्ष्मी से ढाई सौ रुपए लेकर उसकी गर्भवती बेटी की जाँच की, वहीं इलाके के मदरसा मोहल्ला के रहने वाले मोहमद मिंटू ने भी स्वास्थ्य केंद्र पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की उनकी पत्नी भी गर्भवती है, जच्चा -बच्चा स्वस्थ रहे जिसके लिये अक्सर उनको दवा की जरुरत होती थी, दवा टाइम पर घर पहुँचा देने के नाम पर भी स्वस्थ्य कर्मी पैसे लेते थे,
मज़बूरी मे उनको पैसे देने पड़ते थे, यहीं नही स्वस्थ्य केंद्र पर यह भी आरोप है की स्वास्थ्य कर्मी बराकर से लेकर आसनसोल तक के छोटे -मोटे क्लिनिक नर्सिंग होम सहित झोलाछाप चिकित्सकों से साँठगांठ रखते हैं और कमीशन पाने की लालच मे वह मरीजों को उनके पास जाने की सलाह देते हैं, यह कहकर की सरकारी अस्पतालों से अच्छा प्राइवेट क्लिनिक और नर्सिंग होम मे उनको चिकित्सा मिलेगी साथ मे सुविधा भी अच्छी मिलेगी, इसी लालच मे आकर कुछ मरीज कर्ज लेकर छोटे -मोटे क्लिनिकों और नर्सिंग होम मे अच्छे और बेहतर इलाज व सुविधा पाने की लालच मे पहुंचकर अपनी जान जोखिम मे डाल रहे हैं,
तो कुछ मरीज बिना इलाज के भगवान भरोसे अपना दम तोड़ रहे हैं, ऐसे मे जैसे ही मामला जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुँची उन्होने मामले पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया, इस दौरान उन्होने यह भी कहा की इससे पहले भी इस तरह की एक शिकायत उनके पास आई थी जिसपर उन्होने कार्रवाई करते हुए एक कर्मी को वहाँ से हटा दिया था, अब दोबारा इस तरह का मामला उनके सामने आया है, वह इस मामले पर गंभीर रूप से सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे, यहीं नही इस मामले मे नियामतपूर के भाजपा नेता टिंकू वर्मा ने भी यह गंभीर आरोप लगाया है
और यह कहा है की कमूरडीहा स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज करवाने आने वाले मरीजों की विभिन्न प्रकार की जाँच करवाने के नाम पर पैसे वसूलने का मामला कोई नया नही है, कोरोना के समय भी पैसे लेकर वैक्सीन लगाने का आरोप लग चूका है, उन्होने स्वास्थ्य अधिकारी से यह मांग की के वह स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहे इस रैकेट को पूरी तरह ख़त्म करें नही तो यह रैकेट राज्य मे सामने आई अन्य भरस्टाचारों की तरह स्वास्थ्य के नाम पर भी भ्रस्टाचार फैलाने मे अपनी अहम् भूमिका निभाएंगे
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..
