झरिया। राँची प्रभात खबर के प्रधान संपादक को जेल से मिली धमकी को लेकर कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में शनिवार को संस्थापक सह अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने प्रेस वार्ता कर कड़ी निंदा व्यक्त किया है। प्रेस वार्ता के दौरान समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा
कि झारखण्ड सरकार ऐसे अपराधी पर मामला दर्ज कर लगाम लगाए, अन्यथा रांची डीजीपी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में उपस्थित सचिव राहुल मिश्रा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, सह कोषाध्यक्ष समीम हुसैन, सुझाव कमिटी के सदस्य सुनील सिंह सहित समिति के गुलज़ार आलम, कार्तिक वर्मा, जगत नारायण पाठक, आशीष कुमार घोष, रबिन्द्र प्रसाद, शशिधर मिश्रा आदि पदाधिकारियो ने एक स्वर में कहा कि संपादक पर धमकी देना लोकतंत्र के स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
समिति शुरू से ही पत्रकारों कि अस्तित्व कि रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करते रही है । इस मामले को समिति गंभीरता से लिया है और मामले को लेकर धनबाद से लेकर रांची तक पत्रकारों की सुरक्षा कि माँग को लेकर आंदोलन करने कि घोषणा किया है। दूसरी तरफ काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर अपराधियो द्वारा हमला करना ये कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रशासन अविलंब करवाई करें।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द की रिपोर्ट…
