
झरिया(JHARIA) केओसीपी परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार कश्यप द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घनुडीह क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाहल किया गया। वहीं डियूटी पे तैनात कर्मीयों को जमकर लगाई फटकार। बताते चलें कि एक और जंहा गणतंत्र दिवस समारोह को पुरे भारत वर्ष में झंडा तोलनकर वीर शहीदों को नमन करते हुए संविधान के तहत देश हित मे कार्य करने के लिए सपथ लेने का काम कर रहे थे।
वहीं घनुडीह एक नंबर बिजली घर में तैनात बीसीसीएल कर्मियों ने कार्य को वहिष्कार करते हुए बिजली घर से पवार कटकर चलते बने थे। जिससे लगभग तीन सो घरों में अंधेरा छा गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने परियोजना पीओ संजीव कुमार कश्यप को दी गई थी।
सूचना मिलते ही प्रबंधन त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में बिजली बहाल करवाने का काम किया। इसके लिए घनुडीह क्षेत्र के ग्रामीणों ने अभार व्यक्त करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट…