
कुलटी(KULTI)पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 के लच्छीपुर गेट स्थित ब्रह्मचारी विद्यालय मे सरस्वती पूजा के उपलक्ष मे शनिवार को खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया था, जिस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल पूर्व पार्षद सह समाज सेवी रोहित नोनिया, बिनोद साव, सुजीत सिंह, गुरविन्दर सिंह उपस्थित हुए,
वहीं उनके अलावा खिचड़ी भोग कार्यक्रम मे स्कुल के प्रधानाध्यापक निरंजन पासवान, गिरीश सिंह, चंदेश्वर चौधरी, विजय यादव, रंजीत यादव, बीरबहादुर यादव, राजेंद्र प्रशाद, ज्योति कपुरिया, सिद्धार्थ सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने संयुक्त रूप से खिचड़ी भोग का आनंद लिया, इस दौरान रोहित नोनिया ने कहा की स्कुल मे आयोजित इस तरह का कार्यक्रम उनको बचपन का याद दिला देता है,
बचपन मे स्कुल मे कुछ इस इस तरह ही सरस्वती पूजा कार्यक्रम का आयोजन होता था और जब खिचड़ी भोग होता था तब सभी स्कुल के छात्र और छात्राएं एक साथ मिलकर खिचड़ी भोग का आनंद लेते थे, वैसा ही आंनद उनको स्कुल मे मिला है, उन्होने कहा वह काफी खुश है और काफी शुक्रगुजार हैं की स्कुल प्रशासन ने उनको स्कुल के खिचड़ी भोग कार्यक्रम मे आमंत्रित किया और उनको स्कुल ही नही बल्कि इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठने व उनके साथ खिचड़ी भोग खाने का अवसर प्राप्त हुआ,
उन्होने कहा इस तरह के कार्यक्रम लोगों की आपसी भाईचारगी और अखंडता दर्शाती है, वह अखंडता जिसको कोई चाहकर भी खंड -खंड नही कर सकता, उन्होने कहा यहाँ ममता बैनर्जी की सरकार है इस लिये यह सब मुमकिन है और आगे भी हमारे बिच ऐसी ही भाईचारगी देखने को मिलेगी जो ममता दीदी और अभिषेक बैनर्जी के हाँथो को और भी मजबूत करने का काम करेगी
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ….