कोलकाता, पश्चिम बंगाल कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद अभिजीत गाँगुली ने यह ऐलान कर दिया है की वह सात मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे, इस दौरान उन्होने यह भी स्पष्ट किया की वह सीपीएम और कॉंग्रेस छोड़ आखिरकार क्यों भाजपा मे ही जॉइन कर रहे हैं, न्यायाधीश अभिजीत गाँगुली का यह मानना है की भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है,
इससे पहले उन्होंने मंगलवार सुबह अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा। इसकी कॉपी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवज्ञानम को भेजी। हम बताते चलें की जस्टिस
अभिजीत गाँगुली के इस्तिफे से पहले रविवार को अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी साथ मे उन्होने राजनितिक मे जाने का इशारा भी किया था, जिसको लेकर हर कोई हैरान और परेशान था, लोगों को यह लग रहा था की वह वामपंथी विचारधारा वाले’ हैं वह सीपीएम जॉइन कर सकते हैं,
उसी बिच कॉंग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी जस्टिस अभिजीत गाँगुली के इस्तिफे के फैसले पर यह कहा था की वह राज्य के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के योग्य हैं। ऐसे मे जब उन्होने मंगलवार को इस्तीफा दिया और भाजपा जॉइन करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि मैं सीपीएम में जा सकता था लेकिन मैं धर्म में विश्वास करता हूं। मैं भगवान में विश्वास करता हूं। मैं धर्म का पालन करता हूं।
वहीं उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा की कॉंग्रेस लंबे समय तक एक परिवार की जमींदारी रही है। जयराम रमेश जैसे कुछ नेता उस परिवार के समर्थक बनकर घूमते रहे। उन्हें कोई पद नहीं मिलेगा। काम भी नहीं कर सकते। मैंने उस पार्टी के नेता अतुल्य घोष की एक किताब भी पढ़ी है। उस किताब में कांग्रेस पार्टी का चरित्र लिखा हुआ था। वहीं उन्होने नारदा रिश्वत कांड पर कहा कि यह एक साजिश है। कोई स्टिंग ऑपरेशन नहीं। एक आदमी का इस्तेमाल किया गया।
क्या जज रिटायर होकर राजनीति में नहीं आ सकते? अभिजीत गंगोपाध्याय ने उठाया सवाल, अभिजीत गंगोपाध्याय ने कल्याण बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि वह खुद न्याय व्यवस्था पर एक दाग हैं।
वहीं जस्टिस अभिजीत गाँगुली के इस्तीफे पर सीपीएम नेत्री मीनाक्षी मुख़र्जी ने यह कहा की कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्ति गत रूप से किसी भी राजनितिक दल मे जा सकता है, पर अगर कोई पार्टी देश के संविधान से खिलवाड़ कर रही हो उसको तोड़ रही हो वैसी पार्टी भाजपा मे वह भी एक विचारक को जाना पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि देश के लिए कितना सही है यह कहना बहोत ही मुश्किल है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
